पैट्रोलिंग के लिए पुलिस को मिली गाड़ी

शिमला — शिमला में अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन से पैट्रोलिंग होगी। इसके लिए शिमला पुलिस ने पैट्रोलिंग वाहन लांच किया है। एसपी शिमला सौम्या ने मंगलवार को इस वाहन को लांच किया। इसके माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां आम लोगों, सैलानियों की सहायता की जाएगी, वहीं इससे अपराधों की रोकथाम में भी पुलिस को मदद मिलेगी। शिमला में पुलिस अब विशेष पैट्रोलिंग वाहन से शहर के राजमार्ग पर गश्त करेगी। इसके लिए पुलिस सहायता वाहन (हाई-वे पेट्रोलिंग वैन) की शुरुआत कर दी गई है। यह वैन सुबह दस से लेकर रात दस बजे तक उच्च मार्ग पर शोघी से कुफरी तक गश्त करेगा। इस वैन में हर वक्त तीन जवान मौजूद रहेंगे, जिसमें एक हैड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल हैं। इससे माध्यम से इस पूरे मार्ग पर पुलिस नजर रखेगी। वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त के लिए पेट्रोलिंग वाहन की व्यवस्था नहीं है। अभी तक संबंधित थानों की पुलिस ही अपने-अपने इलाकों में गश्त करती है। वहीं थानों में भी एक ही वाहन रहता है जो कभी एमरजेंसी पर भी जाता है। ऐसे में पुलिस को या तो बाइक के माध्यम गश्त करनी पड़ती है या पुलिस पैदल ही अपने-अपने इलाकों में पेट्रोलिंग करनी होती। लेकिन अब शहर में पूरे राजमार्ग के लिए अलग से वाहन उपलब्ध रहेगा। इसमें पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews