कल से 115 डाक्टर छुट्टी पर

शिमला –प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी को 21 दिसंबर से डाक्टरों की कमी से जूझना पड़ सकता है। 21 दिसंबर यानी गुरुवार से आईजीएमसी के 115 चिकित्सक छुट्टी पर जा रहे हैं। मंगलवार को अस्पताल के प्रिंसीपल डा. अशोक चौहान ने चिकित्सकों की छुट्टियों की पहली लिस्ट पर साइन कर उसे फाइनल किया। जानकारी के अनुसार शीतकालीन छुट्टियों को लेकर अस्पताल के विभिन्न विभागों के चिकित्सकों में पहले छुट्टी पर जाने को लेकर काफी कहासुनी भी हुई। यही वजह रही कि दस दिन पहले साइन होने वाली डाक्टरों की छुट्टी की लिस्ट दो दिन पहले साइन हुई। जानकारी के अनुसार अस्पताल के चिकित्सक पहले अवकाश पर जाने की होड़ में थे। चिकित्सकों की इसी लड़ाई की वजह से विभागाध्यक्ष समय पर अस्पताल प्रशासन को लिस्ट नहीं थमा पाए। कड़ी मशक्कत करने के बाद अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों ने विभागाध्यक्षों से लिस्ट मांगी व मंगलवार शाम तक उसे प्रिंसीपल से साइन करवाकर फाइनल भी कर दिया। उल्लेखनीय है कि आईजीएमसी में शीतकालीन अवकाश पर 225 चिकित्सक जा रहे हैं, जिसमें पहले चरण में 115 चिकित्सक जाएंगे व दूसरे चरण में 110 चिकित्सक अवकाश पर रहेंगे। डाक्टरों के अवकाश पर जाने के कारण यहां इलाज करवाने आने वाले मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए भी प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रशासन ने मरीजों की सुविधा के लिए अन्य डाक्टरों की टीमें तैनात कर दी हैं। इन डाक्टरों को बाद में छुट्टी दी जाएगी।

मरीजों को हो सकती है परेशानी

अस्पताल में एक साथ आधे डाक्टरों के छुट्टी पर जाने से मरीजों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। छुट्टियों के दौरान मरीजों को अस्पताल में अपनी पसंद का चिकित्सक नहीं मिल पाएगा। वहीं अस्पताल की ओपीडी में भी कई दिक्कतें डाक्टरों के न होने से पेश आ सकती है।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews