मुख्यमंत्री ने किए रेणुका विधानसभा क्षेत्र में 60 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने जिला सिरमौर के रेणुका विधानसभा क्षेत्र के दौरे के प्रथम दिन आज लगभग 60 करोड़ रूपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए तथा आधारशिलाएं रखीं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए   4.43 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित नागरिक अस्पताल ददाहू के नए ओ.पी.डी. खण्ड का लोकार्पण किया। उन्होंने 1.80 करोड़ रूपये की लागत से ददाहू में निर्मित पुलिस स्टेशन के भवन, 65 लाख रूपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू के विज्ञान खण्ड तथा संगड़ाह में 1.03 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित में लोक निर्माण विश्राम गृह के अतिरिक्त आवास का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने 2.84 करोड़ रूपये की लागत से बाड़त, मधाणा तथा भरोग-बनेड़ी गांवों के लिए बनाई गई कांडो कनसार पेयजल आपूर्ति योजना लोकार्पित की। उन्होंने 40 हेक्टेयर तक की भूमि को सिंचाई सुविधा देने के लिए 84 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना मेहत का भी लोकार्पण किया।
श्री वीरभद्र सिंह ने 14.12 करोड़ रुपये की लागत से जमटा-महीपुर-बेचड़-का- बाग सड़क को पक्का करने, 7.63 करोड़ रुपये की लागत से माझरा खड्ड पर पुल, 1.14 करोड़ रुपये की लागत से ददाहू-त्रिमली सड़क पर सुक्खा-का-खाला पर पुल तथा 10.26 करोड़ रुपये की लागत से डिग्री कॉलेज संगड़ाह के रिहायशी आवास की आधारशिलाएं रखी, जिसमें टाईप-एक से लेकर टाईप-पांच आवासों का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने 1.52 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस स्टेशन रेणुका जी के टाईप-दो आवास की आधारशिला भी रखी। उन्होंने 1.50 करोड़ रुपये की लागत से घंडूरी चरण-एक में उप-सब्जी मंडी की भी आधारशिला रखी।
-->

Post a Comment