Monday, September 18, 2017

100 मीटर दौड़ में पब्बर प्रथम

रोहड़ू — सरस्वतीनगर डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के नवनियुक्त प्रधानाचार्य श्री मुकेश ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्रों द्वारा मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर 50, 100 तथा 200 मीटर  दौड़, हॉपिंग रेस, बैडमिंटन,  लांग जंप, हाई जंप, कबड्डी तथा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं इंडोर प्रतियोगिता में कैरम, शतरंज आदि का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता में मार्चपास्ट में पब्बर सदन प्रथम रहा। छात्र वर्ग मे 50 मीटर रेस में गंगोत्री सदन प्रथम, चांशल द्वितीय तथा ग्रीन वैली तृतीय रहे। 100 मीटर ग्रीन वैली प्रथम, गंगोत्री द्वितीय तथा पब्बर सदन तृतीय रहा। बैडमिंटन में चांशल प्रथम, ग्रीन वैली द्वितीय रहा। कबड्डी में गंगोत्री प्रथम, पब्बर द्वितीय रहा। कैरम में पब्बर प्रथम, चांशल द्वितीय रहा। छात्रा वर्ग में 50 मीटर रेस में पब्बर प्रथम, गंगोत्री द्वितीय तथा चांशल तृतीय रहा। 100 मीटर में पब्बर प्रथम, ग्रीन वैली द्वितीय तथा गंगोत्री तृतीय रहा। बैडमिंटन में प्रथम स्थान पब्बर ने प्रथम तथा ग्रीन वैली द्वितीय स्थान पर रहा। लांग जंप में चांशल प्रथम, पब्बर द्वितीय तथा गंगोंत्री तृतीय स्थान पर रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुकेश ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में खेलों के प्रति रुचि का विकास करना है, जिससे छात्र अपने दैनिक जीवन में खेलों को अपनाकर स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment