उपशिक्षा निदेशक ने किया पट्टा महलोग स्कूल का निरीक्षण

सोलन | सीनियरसेकंडरी स्कूल पट्टा महलोग का बुधवार को उपशिक्षा निदेशक निरीक्षण कैडर सोलन हरदेव उनकी टीम ने दौरा किया। हरदेव सिंह ने प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों अध्यापकों को संबोधित किया। उन्होंने प्रार्थना सभा के स्तर की सराहना भी की। इस दौरान उन्होंने सभी कक्षाओं छात्रों के बौद्धिक स्तर, विभिन्न प्रयोगशालाओं, स्कूल की गतिविधियों, मिड-डे-मील, खेल मैदान स्कूल के फंड का निरीक्षण किया, जो संतोषजनक पाया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल सरवन कुमार चौधरी, दलीप चौहान, नरोत्तम शर्मा, डॉ. प्रदीप आिद मौजूद रहे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment