Monday, May 1, 2017

फिंगास्क में विधायक भारद्वाज ने सुनी लोगों की समस्याएं

फिंगास्क दौरे के दौरान लोगों के साथ विधायक सुरेश भारद्वाज सिटी रिपोर्टर | शिमला विधायकसुरेश भारद्वाज ने रविवार को रल्दूभट्टा वार्ड के फिंगास्क क्षेत्र का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी। स्थानीय लोगों ने विधायक को पानी की समस्या मुख्य रूप से बताई। लोगों ने बताया कि यहां पांच से छह दिन बाद पानी की आपूर्ति हो रही हैै। नगर निगम की ओर से टैंकर भेजे जाते हैं, मगर रात में। इस कारण रात के अंधेरे में पानी भरने में दिक्कतें पेश आती हैं। निगम से दिन में टैंकर भिजवाने की गुहार लगाई गई, पर निगम ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने निगम पर पानी के पुराने कनेक्शन काटने का आरोप भी लगाया। साथ ही लोगों ने कूड़ा उठाने के लिए रोजाना कर्मचारियों के आने की शिकायत की। इससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने इसमें सुधार की मांग की। उन्होंने पार्किंग की समस्या से भी विधायक को अवगत कराया। विधायक ने कहा कि यहां पर वाहनों के लिए अमृत मिशन के तहत पार्किंग का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि अगर निगम काम नहीं करवाया तो वे अपनी निधि से इसके लिए...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment