बीएसएनएल महाप्रबंधक एमसी सिंह को बताईं लोगाें ने सिग्नल की परेशानी

रिकांगपिओ | जिलाकिन्नौर में बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ताओं को सिग्नल की दिक्कतें हैं। जिला के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रो में आज भी उपभोक्ताओं को बीएसएनएल के सेवा पर भी निर्भर हैं, जबकि दूसरे क्षेत्रों में निजी मोबाइल कंपनियों के दस्तक से उपभोक्ताओ को बेहतर सेवा मिल रही है। बीएसएनएल के लचर व्यवस्था सिग्नल के बार-बार कट से परेशान कल्पा उपमंडल के रोघी मोबाइल उपभोक्ताओं ने पंचायत प्रधान पदम सिंह भंडारी के अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में बीएसएनएल महाप्रबंधक एमसी सिंह से मिल कर रोघी गांव में बीएसएनएल के खराब सिग्नल के बारे में अवगत कराया गया। प्रधान रोघी पदम सिंह भंडारी ने कहा कि उपभोक्ताओ ने बीएसएनएल प्रबंधन से मांग की है कि किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र टावर लगाया जाए जहां लगे हैं, वहां बेहतर सिग्नल की व्यवस्था की जाए।
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews