वीरभद्र सिंह ने की चौपाल क्षेत्र की अनदेखी : वर्मा

तहसीलकुपवी के ग्राम पंचायत जुबली में चल रही पंचायत स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगीता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बलवीर वर्मा विधायक चैपाल सांसद शिमला वीरेंद्र कश्यप बतौर थे। इस प्रतियोगीता में 45 टीमें कबड्‌डी 35 टीमें वॉॅलीबाल में भाग लिया। क्लब के प्रधान अतर सिह पंवार ने कहा कि यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है। मुख्यअतिथि वर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार का सफाया होने वाला है। वर्मा ने कहा की जब वीरभद्र सिंह हिमाचल के मुख्यमंत्री नहीं बन पा रहे थे, तो मैंने अपना समर्थन वीरभद्र सिंह सरकार को एक शर्त दिया कि मुझे कोई पद चाहिए ही कोई ऊंचा नाम। मैं सिर्फ एक शर्त पर ही आप को सहयोग करूंगा की आप को चौपाल के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहना पड़ेगा। कुछ लोगों का कहना था कि अब तो छैला से विकास शुरू होगा और हमारा चौपाल फिर पीछे रह जाएगा। मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने पहले कुपवी से विकास कार्य शुरू किया। इसमें कुपवी में थाना खोलना कुपवी में माॅडल स्कूल खोलना। कुपवी में तहसील खोलना और चार पानी की लिफ्ट देना नौरा बौरा में अस्पताल खोलना कुपवी के अस्पताल को 20 बिस्तर से...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews