‘सहज समाधि एक मंत्र-ध्यान है’ शिविर में यह लोगों को सिखाया गया

शिमला | आर्टऑफ लिविंग शिमला की ओर से अग्रवाल धर्मशाला लाॅन्गवुड शिमला में 26 से 28 तक तीन दिवसीय शिविर में सहज समाधि मेडिटेशन कोर्स का आयोजन किया गया। इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग में विश्व की पहली सहज समाधि प्रशिक्षक संस्था के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी की छोटी बहन भानु नरसिम्हन जिन्हें आर्ट ऑफ लिविंग में सभी भानु दीदी कहते हैं ने वेबकाष्ट के माध्यम से करवाया शिविर में 70 लोगों ने भाग लिया शिमला में इस कोर्स का संचालन हिमाचल प्रदेश की पहली सहज समाधि प्रशिक्षक कुमारी सीमा शर्मा ने किया और प्रशिक्षक सारिका अहूजा अमित ने सहयोग किया आर्ट ऑफ लिविंग की राज्य मीडिया प्रभारी तृप्ता शर्मा राज्य उप मीडिया प्रभारी जीत राम पंवर ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि सहज समाधि एक मंत्र-ध्यान है जिसमे प्रतिभागियों को एक सरल मंत्र सिखाया गया जिसका मन में स्मरण करने पर मन स्थिर होने लगता है।
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews