निजी कंपनी के मोबाइल के टावर को लेकर बवाल

नादौन | धनेटाके निकट घलोल गांव में एक निजी मोबाइल कंपनी के आवासीय क्षेत्र के निकट टावर लगाए जाने का विरोध करते ग्रामीणों ने एसडीएम नादौन से शिकायत दर्ज करवाई है। ग्रामीणों राजकुमार, कुलदीप, संजीव, पुनीत, चंद्र प्रकाश, रविंद्र, अश्वनी, अतुल, मीना, केशव, वीना, लोकेश, ओमप्रकाश, अनुज, अवनीश तथा स्वामी मोक्षानंद सहित अन्य ग्रामीणों ने एसडीएम नादौन अमित मेहरा से मिल कर उनके गांव में टावर लगाए जाने की मांग। उन्होंने बताया कि जिस स्थल पर टावर लगाया जा रहा है उसके करीब ही एक आंगनबाड़ी केंद्र तथा लोगों के घर हैं। टावर लगने से ग्रामीणों बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। लोगों ने बताया कि नियमानुसार आवासीय क्षेत्र से निर्धारित दूरी पर ऐसा टावर लगाया जाना चाहिए। लेकिन कंपनी द्वारा गांव के लोगों की बिना सहमति टावर लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत पर भी आरोप लगाया कि बिना लोगों की सहमति के कंपनी को अनापति प्रमाण पत्र दे दिया।
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews