भौंदू शाह मेले में पहुंचे हजारों किसान, पशुओं की बिक्री रही आकर्षण

नादौन | एेतिहासिकभौंदू शाह में मेले को देखने के लिए हजारों किसान उमड़े हैं। मेले का मुख्य आकर्षण पशुओं की बिक्री, कई प्रकार के मिष्ठान तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन बेला पंचायत के रजनीश की एचएफ किस्म की गाय को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। जानकारी देते हुए रजनीश ने बताया कि उन्हें 1100 रुपए नकद बतौर ईनाम राशि प्राप्त हुई है। यह गाय उन्होंने पंजाब के खन्ना से 80 हजार रुपए में खरीदी थी। दो वर्ष की यह गाय प्रतिदिन 19 लीटर दूध देती है। मेले के दौरान अलग किस्म की इस गाय को देखने के लिए किसानों में काफी उत्सकता रही।
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews