
शिमला. नगर निगम के चुनावों के लिए राजनीतिक दलों ने वार्ड वाइज आॅब्जर्वरों की तैनाती कर दी है। उन्होंने प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है। आब्जर्वरों को तैनात करने में भाजपा और माकपा आगे है। माकपा ने तो 21 से अधिक वार्डों में कार्यालय भी तय कर दिए हैं, जबकि भाजपा ने भी निगम तैयारियों के लिए पूरी ताकत अभी से ही झोंक दी है। आगे कांग्रेस की ऐसी है तैयारी... वहीं कांग्रेस की आेर से अभी तक न ही तो चुनाव प्रभारी तय किए गए हैं और न ही चुनावों को लेकर खासी तैयारी अभी तक देखने को मिली है। जबकि भाजपा और माकपा की ओर से चुनाव प्रभारियों की तैनाती लगभग एक माह पहले ही पूरी कर ली है। अभी सभी पार्टियां अधिसूचना के इंतजार में हैं। माकपा ने इन्हें दिया जिम्मा नगर निगम चुनावों के लिए माकपा प्रभारी विजेंद्र मेहरा ने बताया कि हरेक वार्ड के लिए प्रभारी तैनात कर दिए हैं। भराड़ी वार्ड की जिम्मेवारी डॉ. राजेंद्र चौहान को सौंपी है। रूल्दूभट्टा वार्ड की रामू खैरालिया, कैथू की जगत राम, अन्नाडेल की रमाकांत मिश्रा, समरहिल में डॉ ओंकार शाद, टुटू में विजेंद्र मेहरा, मज्याट में...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
Post a Comment