अपर शिमला में तेज अंधड़ का कहर

बरपा ओलों का कहर मंडलगढ़ क्षेत्र में फसल तबाह ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसल को देखती महिला िसटी रिपोर्टर | रोहड़ू अप्परशिमला के कई इलाकों में फिर एक बार ओलावृष्टि ने सेब बागवानों की कमर को तोड़कर दी है। बीते दो सप्ताह के अंदर अप्पर शिमला में तीसरी बार प्रकृति अपना कहर बागवानों पर ढाया, जिसके चलते आसमान में बादलों के आते ही क्षेत्रवासियों के मन में आलावृष्टि का खौफ पैदा हो जाता है। शुक्रवार को अढाल , शरोग छौहारा विकास खंड में सेब की फसल को तहस-नहस करने के बाद रविवार को फिर एक बार रोहड़ू तहसील के कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई। इसमें से सबसे ज्यादा नुकसान खदराला , सुंगरी भमनोली, बजैण, नारडू, कुई, दवाणा, जगोठी, कोटी क्षेत्र में हुआ तांगणू दिऊदी क्षेत्र में ओले की वजह से सेब की फसल तो नष्ट हुई है। साथ ही पौधों को भी भारी क्षति पंहुची है। जगोठी निवासी बागवान प्रमोद राठौर, बहादुर सिंह , तारा सिंह, अढाल निवसी उमेश , अनूप ,हैप्पी, ललित, दिनेश ठाकुर, शरोग निवासी बलबीर चौहान, रामलाल चौहान, रंणजीत सिंह, हन्नी, अरूण, कपिल , लक्की , रजनी नारडू निवासी कप्तान कायथ, नीरज , कुई...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews