कबड्‌डी में ठियोग की छात्राएं तीनों वर्गों से फाइनल में पहुंची

जवाहरनवोदय विद्यालय ठियोग में वीरवार को हिमाचल प्रदेश के नवोदय विद्यालयों की दो दिवसीय स्तरीय छात्रा कबड्‌डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, जिसमें प्रदेश के समस्त जिलों के नवोदय से लगभग 250 चयनित छात्राएं भाग ले रही हैं प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम ठियोग टशी संदुप ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और खेलभावना के साथ इस प्रतियोगिता में खेलने का आह्वान किया। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी। ध्वजारोहण के बाद सभी टीमों ने मार्चपास्ट कर मुख्यातिथि की सलामी दी। हार-जीतका भूलकर खेल को जश्न की तरह खेलना चाहिए : इसअवसर पर समाजसेवी राजेंद्र राजन, ठियोग नप के पूर्व उपाध्यक्ष विवेक थापर, जमा दो स्कूल के प्राचार्य डाॅ. भरत कश्यप सहित अभिभावक अन्य अतिथि भी छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित थे। अतिथियों अन्य विद्यालयों से आई छात्राओं अध्यापकों को स्वागत करते हुए विद्यालय प्राचार्य सुमन कुमार ने सभी टीमों से मैत्रीपूर्ण भावना से कबड्‌डी खेलने का आग्रह किया गया। उन्होंने इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

Post a Comment