डॉ. बिंदल ने गिनाई केंद्र की उपलब्धियां

नाहनभाजपा की पदयात्रा के तीसरे चरण में सोमवार को गांव भारापुर से शरू हुई। पदयात्रा में भाजपा पदाधिकारियों के अलावा गांव के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान नाहन विधायक डाॅ. राजीव बिंदल ने यात्रा के लिए सहयोग करने पर ग्रामीणों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि धौलाकुआं से पीएचपी को कांग्रेस सरकार ने शिफ्ट कर दिया था। इसके बाद लंबे संघर्ष एवं मुख्यमंत्री का काफीला रोकने के बाद ही गांव को फिर से पीएचसी वापस मिली है। उन्होंने मोदी सरकार का धौलाकुआं में आईआईएम जैसा बड़ा संस्थान देने, धौलाकुआं से रेणुकाजी होते हुए हरिपुरधार से सोलन सड़क को नेशनल हाईवे बनाने, नाहन मेडिकल काॅलेज के लिए 190 करोड़ रुपए देने के लिए आभार जताया। डाॅ. बिंदल ने कहा कि लोगों के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं की भारी कमी है। इस मौके पर धौलाकुआं प्रधान मलकीत सिंह, सुरेंद्र पाल, नाहन भाजपा के महामंत्री विशाल तोमर, बीडीसी सदस्य टेक चंद, पूर्व बीडीसी सदस्य गुलजारी लाल, हरिशरण, रविंद्र कुमार, विनित गुप्ता, जंगी राम, सतपाल, कृष्णा देवी, रुकमणी, संतोष कुमारी, रणबीर,...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews