लोगों ने लिया देवता कनलेश्वर से आशीर्वाद

सैकड़ों सालों की परंपरा है बिशु मेला मंदिरकमेटी ने छात्र-छात्राओं को 5100 रुपए बतौर ईनाम दिए। बिशू के समापन से पूर्व देवता कनलेश्वर ने मेले में आए अपने सैकड़ों कलैणों को आशीर्वाद दिया। देवता के देवां जीतराम, भंडारी जियालाल,कारदार हेतराम शर्मा, भांगचंद चंदेल, मेला कमेटी प्रधान राकेश ठाकुर, सचिव संजय शर्मा आदि ने बताया कि इस स्थान पर सैकड़ों सालों से बिशू मेला हर साल देव परंपरा के अनुसार आयोजित होता है। गनौड़ी के बिशू मेले में उपस्थित महिलाएं इस अवसर पर सैकड़ों कलैणों ने देवता कनलेश्वर का आशीर्वाद लिया। ठियोग | ठियोगविकास खंड की माहोग पंचायत के गनौड़ी में देवता कनलेश्वर की देवठी में दो दिवसीय बिशू मेला रविवार शाम देवलुओं की विदाई के साथ संपन्न हो गया। समापन अवसर पर हिमउर्जा की निदेशक पूर्व जिप सदस्या आशा कंवर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुईं। उन्होंने देव परंपरा से जुड़े इस उत्सव के लिए लोगों को बधाई दी और स्कूली बच्चों मेला कमेटी को अपनी ओर से पांच हजार की राशि दी। मेले में प्रसिद्ध देवी महेश्वरी शड़ी मतियाना देवता कालूनाग धारकंदरू के देवलुओं ने देवनृत्य...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews