
भाजपानेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिमला रैली के बाद कांग्रेसी नेताओं की ओर से की जा रही बयानबाजी को कांग्रेस की बेचैनी बताया है। भाजपा प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कहा कि मोदी की रैली में उमड़ा जन सैलाब ने कांग्रेस को चिंता में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि इस रैली में लोगों ने साफ कर दिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाएगी। धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी खिसकती राजनीतिक जमीन को बचाने का यह असफल प्रयास कर रहे हैं। केंद्र की ओर से प्रदेश को दिए जा रहे सहयोग पर बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के विकास के लिए धन दिया है। उड़ान योजना और हाइड्रोइंजिनीरिंग संस्थान का उद्घाटन कर करोड़ों रुपए से प्रदेश में विकास कार्य प्रधानमंत्री कर रहे हैं। नेता ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में काफी अंतर है। रैली में उमड़ी भीड़ कांग्रेस के विरुद्ध लहर बना चुकी है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment