Monday, May 1, 2017

मोदी की सफल रैली से बौखलाए कांग्रेसी

भारतीयजनता पार्टी जिला महासू ने कहा कि नरेंद्र मोदी की शिमला रैली को देखकर कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं और बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी करके भाजपा के नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं। जिला मीडिया सह-प्रभारी उमेश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा की केंद्र की भाजपा सरकार प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बागवानों के हित में अनेकों काम कर रही है, जिसके तहत बागवानी बहुल क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्गों को मंजूरी दी गई और साथ ही सॉफ्ट ड्रिंक में सेब के जूस को 5% तक मिलाने के लिए भी मोदी सरकार प्रयासरत है, जबकि कांग्रेस के नेता अपनी राजनीति को चमकाने के लिए अनाप-शनाप बयान बाजी कर के पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा पर भी झूठे आरोप लगा रहे हैं, जिसकी भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा करती है जुब्बल-कोटखाई भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल जबैईक, जिला महामंत्री रविन्द्र चौहान, मंडल महामंत्री सतीश, राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष रामप्रकाश, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण चंद मानटा ने स्थानीय विधायक रोहित ठाकुर और उनके समर्थक कांग्रेस...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment