ठियोग – ठियोग विकास खंड की ग्राम पंचायत टियाली में 14वें वित्त आयोग वाटरशैड प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित विभिन्न मदों में पंचायत के पास 80 लाख और अन्य मदों व मनरेगा में 49 लाख के विभिन्न विकास कार्य शुरू किए गए हैं। पंचायत में हुई ग्राम सभा की बैठक में पंचायत प्रधान राजेंद्र चंदेल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायत में 93 लाख के कार्य पूरे किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के तहत पंचायत को मंजूर योजनाओं में से 14 लाख खर्च हो चुके हैं और 36 लाख की योजनाएं स्वीकृत हैं, जिसके ऊपर कार्य शुरू हो रहा है। इससे पहले ग्राम सभा का कोरम पूरा हुआ है। पंचायत के लोगों ने काफी अधिक संख्या में पहुंचकर विकास कार्य पर चर्चा की। इस दौरान प्रधान राजेंद्र चंदेल ने वर्ष 2016-17 के दौरान पंचायत में हुए विभिन्न विकास कार्य का ब्यौरा दिया। उन्होंने सभा को बताया कि पंचायत में अधिकतर विकास के कार्य में शौचालय का निर्माण, सड़कों, टैंकों, पेयजल सुधार के कार्य किए गए हैं, जबकि इनके अलावा सराय भवन व स्कूल भवनों के सुधार के कार्य किए गए हैं। पंचायत प्रधान राजेंद्र चंदेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत में काफी अधिक योजनाओं पर काम हुए हैं और विभिन्न योजनाओं के तहत बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत के अधिकतर पैदल रास्तों को पक्का किया जा चुका है, जबकि इसके अलावा टैंकों का निर्माण भूमि सुधार पुराने बागीचों के जीर्णोंद्धार योजना के तहत बागबानों को लाभ मिला है। इसके अलावा भी कई कार्य पंचायत में हुए हैं और लाखों रुपए के कार्य पर अभी काम चल रहा है। उन्होंने पंचायत के लोगों से भी आग्रह किया कि वे सभी विकास कार्य में सहयोग करें और मिलकर काम करें, जिससे पंचायत में हो रहे विकास कार्यों को गति दी जा सके। इस मौके पर पंचायत के उपप्रधान हरिकिशन वर्मा बीडीसी के मेंबर परमेश्वर दत्त के अलावा सभी पंचायत सदस्य व 230 से अधिक ग्राम सभा के सदस्य मौजूद थे। सभा ने अगले वर्ष पंचायत में होने वाले विकास कार्य की विभिन्न योजनाओं को भी तैयार किया।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
Post a Comment