टेट पास जेबीटी की काउंसिलिंग 11 को, पहले का शेड्यूल रद्द

हमीरपुर. डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंट्री कार्यालय द्वारा जेबीटी के 23 पदों को भरने के लिए 11 मई को काउंसिलिंग होगी। विभाग ने जो पहले 9 से 15 मई तक काउंसिलिंग करवाने का शेड्यूल तय किया उसे रद्द कर दिया गया है। अब एक ही दिन में यह काम निपटा दिया जाएगा।   विभाग ने सभी रोजगार कार्यालयों से टेट पास जेबीटी के नाम मांगे थे। पात्रों को काउंसिलिंग के लिए बुलावा पत्र भेज दिए गए हैं। विभाग के पास करीब 450 नामों की सूची रोजगार कार्यालयों से मिली है। इन सभी की काउंसिलिंग 11 मई तो एक साथ होगी। अगर किसी को बुलावा पत्र भी मिले और वह शर्तें पूरी करता हो तो अपने संबंधित दस्तावेज साथ लाकर अपना नाम सुबह आकर दर्ज करवा करके काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकता है।   
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment