Wednesday, April 5, 2017

पूनन गांव के ठौढ़ में सजा लंगर

ननखड़ी – ननखड़ी खंड की ग्राम पंचायत बड़ोग के पूनन गांव में जगह ठौढ़ पर चैत्र के पहले नवरात्र से दुर्गा पाठ का आयोजन शुरू किया गया था। आठ दिन से चल रहे इस दुर्गा पाठ का मंगलवार को नवमी के साथ समापन हो गया। रामनवमी के अवसर पर मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यहां गांव पूनन में जगह ठौढ़ के प्रांगण में सैकड़ों लोगों ने भंडारा ग्रहण किया। ग्राम पंचायत बड़ोग के प्रधान ने कहा कि यहां पर सुबह दस बजे से ही लोगों के लिए भंडारा शुरू कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि यहां पर विभिन्न गांव के लोगों ने आकर भंडारा ग्रहण किया। पूनन गांव के स्थानीय निवासी सत्यावान मेहता का कहना है कि पूनन गांव की जगह ठौढ़ पर हर साल दुर्गा पाठ के साथ नवमी के दिन भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी ग्रामवासियों का सहयोग रहता है। इसके साथ-साथ सत्यावान मेहता ने पांच हजार रुपए की नकद राशि भंडारे को भेंट की। इसके अलावा काली माता मंदिर के पुजारी पंडित अनिल शर्मा व उनके साथ दुर्गा पाठ करने बैठे हेमराज शर्मा ने बताया कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन से अष्टमी तक हजारों श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी और जीवन में मंगल मनोकामना की।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

No comments:

Post a Comment