शिमला – राजधानी में मंगलवार को नवरात्र के साथ ही राम नवमी भी धूमधाम से मनाई गई। शहर में सूद सभा ने राम नवमी के पर्व पर भव्य आयोजन किए तो वहीं शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हनुमान मंदिर जाखू में राम नवमी पर विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। श्री राम मंदिर शिमला सूद सभा ने श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री रामचरित मानस पर प्रवचन एवं कथा स्वामी ललित किशोर व्यास महाराज वृंदावन वाले द्वारा की गई। इस अवसर पर भजन और बधाइयां गाकर श्री राम जन्मोत्सव का समापन किया गया। आयोजन में विभिन्न धार्मिक संस्थाआें ने श्री राम मंदिर में बड़े आकर्षक ढंग से संकीर्तन का कार्यक्रम किया और संवाद रंग मंच ग्रुप, चंडीगढ़ ने रामायण पर आधारित कलात्मक झलकियां नृत्य और अभिनय के साथ प्रस्तुत की। सूद सभा के प्रधान संजय सूद ने कहा की श्री राम मंदिर शिमला में 26 मार्च, 1988 को विशाल व आकर्षक मूर्तियों की स्थापना की गई थी और अब इसका संचालन सूद सभा, शिमला द्वारा किया जा रहा है। श्री राम मंदिर शिमला में सभी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं, लेकिन इस मंदिर का मुख्य पर्व श्री राम नवमी महोत्सव है, जिसमें चैत्र नवरात्र के समय पर नौ दिनों तक श्री राम कथा का आयोजन भव्य स्तर पर किया जाता है, जिसमें देश के प्रतिष्ठित विद्वान प्रवचन और कथा करते हैं। श्री राम नवमी महोत्सव पिछले 25-30 वर्षों से लगातार बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि सूद सभा ने भगवान श्री रामचंद्र के जन्म के उपलक्ष्य में एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया, जिसमें हजारों श्रद्धालुआें ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यकारिणी सूद सभा ने नगरवासियों, विभिन्न धार्मिक संस्थाआें के प्रतिनिधियों सहित संकीर्तन का आयोजन किया और अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाआें के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर इसकी सफलता के लिए अपना सहयोग दिया।
रामचरित मानस पाठ का समापन
श्री राम नवमी उत्सव पर हनुमान मंदिर जाखू में आयोजित रामचरित मानस पाठ का ्रसमापन किया गया। जाखू मंदिर न्यास द्वारा नवरात्र के उपलक्ष्य में इस पाठ का आयोजन मंदिर में किया गया था। मंगलवार को श्री रामचरित मानस के पाठ की पूर्णाहुति डाली गई। पाठ के समापन पर पूर्णाहुति डाल कर शिमला और प्रदेश में सुख-शांति की कामना की गई। इस दौरान मंदिर में एक भंडारे का भी आयोजन किया गया, जो सुबह साढे़ सात बजे से शुरू कर दिया गया। सुबह की आरती के बाद भंडारे का प्रसाद भक्तों ने ग्रहण किया।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
No comments:
Post a Comment