खस्ताहाल पेयजल योजनाओं की मरम्मत करवाए सरकार: राकेश

ठियोगके पूर्व विधायक राकेश वर्मा ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग से ठियोग की पुरानी खस्ताहाल उठाऊ ग्रेवटी पेयजल योजनाओं की तुरंत मुरम्मत करवाने की मांग की है। वर्मा सोमवार को आयोजित मंडल भाजपा की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दीपराम वर्मा सहित मंडल के विभिन्न पदाधिकारी भी मौजूद थे। वर्मा ने कहा है कि गर्मियों का मौसम अभी पूरी तरह से नहीं आया है, लेकिन अभी से ठियोग की विभिन्न पंचायतों में पीने के पानी के लिए लोगों को कई-कई दिन तरसना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ठियोग क्षेत्र में अधिकतर हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं, जिनकी मुरम्मत नहीं करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते कदम नहीं उठाए तो इस साल पानी की गंभीर समस्या का सामना ठियोग के लोगों को करना पड़ सकता है। मुंडु,क्यारा,क्यारटू, सरोग सहित कई पंचायतों में समस्या वर्माने कहा कि ठियोग की कई उठाऊ पेयजल योजनाओं के पंप बार-बार खराब हो रहे हैं। कई पानी की स्कीमें 20-30 साल पुरानी हैं और उनकी मुरम्मत नहीं हुई है ,न ही पुराने पंप बदले गए हैं। वर्मा ने कहा कि सैंज...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews