Tuesday, April 4, 2017

ठियोग रेडक्रॉस मेले के रैफरल ड्रा में आशा को निकली सैलेरियो कार

शिमला | ठियोगमें आयोजित जिला रेडक्राॅस मेले के दौरान रेडक्रास रेफरल ड्रा के विजेताओं को सोमवार को उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने पुरस्कार वितरित किए। मारुति सैलेरियो कार आशा देवी कमला निवास, शकराना रोड, गांव मेहली, पंचायत मल्याणा को दी गई। इसके अलावा ऑल्टो कार दीपक सहगल वार्ड-2, नगर पंचायत जुब्बल, एलसीडी 32 इंच दयाराम गांव डाकघर देओठ, तहसील सदर, जिला बिलासपुर, विजय कुमार बैंक आॅफ बड़ौदा, संजौली, राज नेगी गांव स्नेही डाकघर धनसा तहसील रामपुर, राजीव आजाद कलगाओं पुजारली रोहड़ू को निकली। इसके अलावा पोप लाल संत निवास, अंबेदकर कालोनी ढली शिमला को वाशिंग मशीन, मनीश कुमार केयर आॅफ बोनी कुमार वर्मा निवास लक्ष्मी नारायण मंदिर, कुसुम्पटी बाजार को फ्रिज, धर्म प्रकाश शर्मा गांव मूल भज्जी डाकघर ठैला तहसील सुन्नी को माइक्रोवेव, विकास गांव डाकघर रतनाड़ी तहसील कोटखाई को मोबाइल फोन दिया गया। कमलकांत एचडीएफसी बैंक चौपाल, देंवेद्र सिंह गांव चिहार मुंडाघाट, सुमित सिंह राठौड़ गांव सोंधार नारकंडा, हैप्पी शर्मा दलेश आनी को इंडक्शन चूल्हा दिया गया।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment