Tuesday, April 4, 2017

चोरी मामले में तीन आरोपी रिमांड पर

पधर | पधरबाजार में एक सप्ताह पहले हुई मोबाइल दुकान में चोरी के मामले की गुत्थी पधर पुलिस ने सुलझा ली है। चोरी मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने चोरों से कुछ मोबाइल सेटों की रिकवरी भी कर ली है। डीएसपी हेड क्वार्टर पधर अनिल धौल्टा ने बताया कि चोरों के गिरोह ने 25 मार्च की रात को पधर बाजार में एसबीआई कटिपरी शाखा के समीप घोघरधार मार्ग चौक पर स्थित रोहित कम्युकेशन की दुकान का शटर तोड़ कर मोबाइल की एक बड़ी खेप पर हाथ साफ कर लिया था। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पधर पुलिस ने चोरों के गिरोह को दबाचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने सबसे पहले मुख्य आरोपी चेतन शर्मा को बग्गी बल्ह क्षेत्र से गिरफ्तार किया। दूसरे आरोपी युवक पवन को रविवार को मनाली से और तीसरे युवक जफी को सोमबार सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जिन्हें अलग अलग तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि वारदात की संध्या को चोरों के इस गिरोह ने किसी प्रवासी बिहारी का...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment