Tuesday, April 4, 2017

मनाली की मुन मार्केट में बेकरी की दुकान में लगी आग

मनाली | पर्यटननगरी मनाली के मनु मार्केट में आग लगने से शहर में अफरा-तफरी मच गई। आधी रात 12 बजे जब एक बेकरी की दुकान में आग लगी तो सभी लोग सोए हुए थे। आग लगने की सूचना मिलते ही लोग दुकान की ओर भागे। दुकान का स्ट्रक्चर सीमेंट का होने के चलते हालांकि फायर ब्रिगेड को आग काबू करने में आसानी हुई लेकिन दुकान का अधिकतर सामान जलकर राख हो गया। जिस दुकान में आग लगी वह फायर ब्रिगेड के कार्यालय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर थी। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। अग्नि शमन केंद्र के उप प्रभारी केवल सिंह के नेतृत्व में दलबल टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू पाया। दुकान सुभाष शर्मा पुत्र भक्त राम की बताई जा रही है। अग्नि शमन केंद्र मनाली के उप प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि आग लगने से सुभाष शर्मा को लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ हैै।

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment