Tuesday, April 4, 2017

जोगेंद्रनगर देवता मेला में ‘शिव कैलाशों के वासी’

सिटी रिपोर्टर | जोगेंद्रनगर जोगेंद्रनगरदेवता मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या इंडियन आईडल फेम कृतिका तनवर नाटी किंग के नाम से मशहूर कुलदीप शर्मा के नाम रही। दाेनों कलाकारों ने फिल्मी पंजाबी गानों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनोरंजन किया। इसके अलावा प्रदेश के पहाड़ी कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। संध्या की स्टार कलाकार कृतिका तनवर ने शिव कैलाशों के वासी से शुरूआत करते हुए पानी वी ब्रांडेड सेटरडे-संटरडे, सारा लंदन ठुमकदा, चिट्टा तेरा चोला, जुगनी, लैला मंै लैला, आदि गीतों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इससे पूर्व नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने सतगुरु वंदना से शुरू करते हुए पहाड़ी नाटियों की झड़ी लगाई। कुलदीप ने लागा ढोलो रा ढमाका, पानी री टांकी हो भाई रामा, साहिबा रीए बीविए, कुल्लू मनाली लागा मेला, रोहड़ू जाना मेरी आमिए आदि गीत गाए। वायस आॅफ हिमालय मुस्कान ने भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस संध्या में जगदीश, रमेश कटोच आिद के कार्यक्रम भी सराहे गए। संध्या की शुरुआत सूरजमणि के शहनाई वादन से हुई। ...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment