
वार्डकसुम्पटी में ही बच्चों को खेलने के लिए पार्क की कोई सुविधा है और ही यहां रेन शेल्टर है। लोग पानी की किल्लत और और बसों के समय पर आने से काफी परेशान हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वार्ड में कोई भी काम नहीं हुआ है। यहां पर कूड़े वाले भी ढंग से सफाई नहीं करते हैं। वार्ड में एक भी पब्लिक टॉयलेट नहीं है। इसके अलावा वार्ड में पार्किंग की भी कोई सुविधा नहीं है। इसकी वजह से लोगों को अपने वाहन सड़कों पर या घरों के बाहर खड़े करने पड़ते हैं। पार्किंग होने से वाहनों को सड़कों पर खड़ा करने से कई बार लोगों के वाहनों को नुकसान हो चुका है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि बसें 11 बजे के बाद नियमित समय से नहीं आती हंै। जिससे सभी लोगों को परेशानी होती है। पानी की किल्लत से हो रही है परेशानी: लता गृहिणीलता शर्मा ने कहा कि सप्ताह में पानी तीन या चार दिनों के बाद आता है और वो भी थोड़े से समय के लिए। लेकिन पानी का बिल पूरे महीने का लिया जाता है। उन्होंने बताया कि पानी थोड़े समय के लिए आता है। ऐसे में आम जरूरतें भी पूरी नहीं होती है। इससे लोगों की जरूरत पूरी नहीं हो पाती है।...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment