
श्रीब्रह्मण सभा शिमला ने बुधवार को श्री भगवान परशुराम जयंती एवं स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी गर्ग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि स्वर्ण जयंती समारोह में तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे। इसमें स्कूली बच्चों के लिए जहां प्रतियोगिताएं होंगी, वही रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रम होंगे। 28 अप्रैल को रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्राकृतिक आपदाओं से शांति के लिए हवन यज्ञ का आयाेजन किया जाएगा और रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर बच्चों के लिए श्री भगवान परशुराम जी के विषय पर पेटिंग भी करवाई जाएगी। 29 अप्रैल को दीन दयाल अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना के साथ ही मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर श्री ब्रह्मण सभा शिमला की ओर से 100 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंति समारोह पर एसडी स्कूल गंज बाजार शिमला में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री भगवान परशुराम की जीवनी पर लघु नाटिका का मंचन किया जाएगा। इस मौके पर श्री...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment