
पंचायत प्रधान परिषद की बैठक अध्यक्ष आशाराम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आम जनता ग्राम पंचायत में रही समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही इन समस्याओं को सरकार प्रशासन के सामने रखकर हल करने के अाह्वान का भी निर्णय लिया गया। सचिव पंकज कुमार ने बताया कि बैठक में मांग की गई कि मनरेगा कार्यों के लिए सीमेंट फंड की रही समस्या का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत में कार्य करने के लिए काफी समय से फंड नहीं दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों के लिए 60 फीसदी अग्रिम दिया जाए। एमएलए एमपी की तर्ज पर पंचायत प्रतिनिधियों को सुविधाएं दी जाए और 25 हजार कम से कम मानदेय दिया जाए। प्राइवेट स्कूलों में फीस स्टेशनरी के नाम पर चल रही लूट बंद की जाए। टैंक रोड, सेरी, डमरोग, गलानग, सड़क की खस्ताहाल को ठीक किए जाए और एचआरटीसी की टैक्सी मुद्रिका बस चलाई जाए। ग्राम पंचायत हरिपुर के गंबरपुल से ममलीग तक खस्तहाल सड़क ठीक की जाए। जटोली से गडोग सड़क की खस्ताहाल को ठीक किया जाए। ग्राम पंचायत अपने-अपने स्तर पर पहले भी इन समस्याओं को उठा चुकी है, लेकिन...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment