
प्रदेशविद्युत बोर्ड ने सोलन में उन विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है जिन्होंने मार्च माह में अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-1 सोलन दी। उन्होंने कहा कि विद्युत उपमंडल सोलन-1 में बिजली के बिल जमा करने के कारण इस उप मंडल में कुल 1097 बिजली कनेक्शन काटने का निर्णय लिया गया है। इन उपभोक्ताओं से एरियर बिल की एवज में कुल राशि 19,18,434 रुपए वसूल किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि इस राशि में 727 घरेलू उपभोक्ताओं की राशि 9,55,744 रुपए और 333 व्यावसायिक उपभोक्ताओं की राशि 7,43,745 रुपए है। बिल जमा करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है तथा इस कार्य के लिए एक कांउटर सेर चिराग (जौणाजी) और एक कांउटर ब्रूरी में भी लगाया जाएगा। विद्युत बोर्ड ने सभी उपभोक्ताओं से बिजली के बिल समय पर जमा करवाने तथा मोबाइल बर भी कार्यालय में दर्ज करवाने की अपील की है। इससे पहले भी बिजली बोर्ड बिल जमा किए जाने पर शहर के कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट चुका है। बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वह तय तिथि से पहले बिल जमा करवा दें। बोर्ड के आदेश से...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment