Tuesday, April 4, 2017

सोलन अस्पताल की जमीन पर अतिक्रमण, होगी डिमार्केशन

क्षेत्रीयअस्पताल की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर अंकुश लगाना मुश्किल हा़े गया है। बढ़ते अतिक्रमण से अस्पताल की जमीन कम होती जा रही है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल भवन के आसपास कई जगह खाली पड़ी जमीन में अतिक्रमण हुआ है लेकिन जमीन का डिमार्केशन नहीं होने से इसका पता नहीं चल पा रहा है। जमीन पर अतिक्रमण के कारण अस्पताल प्रशासन को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। इस समस्या से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन ने अपनी जमीन का डिमार्केशन करवाने का निर्णय लिया है। डिमार्केशन की राजस्व विभाग तिथि निर्धारित करेगा। डिमार्केशन होने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों के लिए आवासीय ब्लॉक पार्किंग का निर्माण संभव होगा। इससे कर्मचारियों को अस्पताल के नजदीक ही आवास की सुविधा मिलेगी। वहीं तीमारदारों को भी वाहन पार्क की समस्या नहीं रहेगी। खाली जमीन का होगा सदुपयोग ^अस्पताल की खाली पड़ी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही राजस्व विभाग से डिमार्केशन करवाई जाएगी। इसके बाद जमीन की फेंसिंग की जाएगी। इससे खाली पड़ी जमीन का सही तरीके से उपयोग किया जा सकेगा।...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment