Tuesday, April 4, 2017

धर्मपुर में पानी की आपूर्ति ना होने पर फिर हंगामा, पंचायत का किया घेराव

धर्मपुरके लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। लोगों ने पंचायत भवन में पंचायत प्रतिनिधियों का घेराव किया और हंगामा करते हुए पानी मिलने का रोष प्रकट किया। हंगामा बढ़ता देखते हुए पुलिस ने हस्तक्षेप किया और लोगों को शांत करवाया। ज्ञात रहे कि धर्मपुर के सुबाथू रोड पर 12वें दिन भी पानी की आपूर्ति नहीं की गई। पंचायत प्रधान ने स्थिति बिगड़ते देख आईपीएच धर्मपुर के सहायक अभियन्ता प्रमोद गौतम को बुलाकर पानी की आपूर्ति को सामान्य बनाने को कहा। पुलिस थाना प्रभारी अनिल ठाकुर भी मौके पर मौजूद रहे। गर्मी बढ़ने से क्षेत्र में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। सिचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के उप मंडल धर्मपुर के तहत चलने वाली डगरोह पेयजल योजना में जलस्तर कम हुआ वहीं गिरी पेयजल योजना की पाइपें टूटने से गिरी के पानी की आपूर्ति भी धर्मपुर को निरंतर नहीं मिल पा रही है। इसके कारण लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति सात से आठ दिन बाद मिल रही है। धर्मपुर पंचायत के तहत ग्यारह वार्ड हैं। धर्मपुर में सात हजार के लगभग जनसंख्या है। आईपीएच के अनुसार धर्मपुर के लिए हर रोज 6-7 लाख लीटर...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment