
सोलनजिला पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक प्रधान जयदेव शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को डीसी ऑफिस के सभागार में हुई। बैठक में डीसी राकेश कंवर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान जेएन निराला और जयदेव शर्मा ने डीसी सोलन को शाॅल हार पहनाकर सम्मानित किया। डीसी सोलन ने पेंशनरों से शहर को साफ -सुथरा रखने का आह्वान किया। बैठक के दौरान प्रदेश सरकार से आह्वान कि वह पेंशनरों को 5, 10, 15 20 प्रतिशत एलाउंस को मूल पेंशन में अधिसूचना जारी करें। साथ ही बैठक में दुकानदारों आॅटो चालकों द्वारा दस रुपए के सिक्के लेने पर रोष जताया गया। बैठक में डीसी एसपी सोलन से मांग की गई कि इस प्रकार के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम लोगों को परेशानी हो। इसके साथ ही केएल नैय्यर, आरएस चंदेल, एलआर ठाकुर, जेआर कश्यप ने संघ की सदस्यता ग्रहण की तथा सत्यपाल ठाकुर को डीसी सोलन ने शाल हार पहनाकर उन्हें मानित किया। बैठक में संघ के सभी सदस्य मौजूद रहे। पेंशनर एसोसिएशन की बैठक में भाग लेते डीसी और अन्य।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment