
डिग्रीकाॅलेज सोलन में एसएफआई इकाई ने परीक्षा परिणामों पुनर्मूल्यांकन की सुविधा को लेकर धरना प्रदर्शन किया। एसएफआई इकाई का मानना है कि नवंबर महीने में प्रथम तीसरे स्तर की जो परीक्षाएं हुई थी, उसके परिणामों को आज तक घोषित नहीं किया गया है। जबकि रूसा के अनुसार परीक्षा के 45 दिन के भीतर जो परिणाम निकलने थे, वो आज 120 दिन से ज्यादा होने के बावजूद भी घोषित नहीं किए गए हैं, जिसके चलते छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे हैं। एसएफआई इकाई परिसर अध्यक्ष रोहित सचिव संजय पंटा ने बताया कि सोलन महाविद्यालय के अंदर अलग से कॉमर्स ब्लाक ऑडिटोरियम भवन का निर्माण किया जाए। एसएफआई इकाई कॉमर्स ब्लाॅक को बनाने की मांग कई दिनों से कर रही है तथा दो करोड़ से ज्यादा की राशि भी दी गई है, लेकिन आज तक भवनों का निर्माण नहीं हो सका है। धरने प्रदर्शन के दौरान काॅलेज प्रशासन प्रदेश सरकार का चेतावनी दी गई है कि जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए, अन्यथा प्रदेश भर में आंदोलन किए जाएंगे। धरने में संजय पंटा, अजय, जागर, संजय, विशाल, साहिल, वर्षा, शिल्पा, सोनिया, गरिमा, कपिता, अरुण वर्मा आदि शामिल...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment