
हिमालयन पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद के चुने गए प्रतिनिधि सदन के ध्वजों के साथ। ठियोग | ठियोगनगर के हिमालयन पब्लिक स्कूल में बुधवार को छात्र परिषद का गठन किया गया। इस मौके पर स्कूल की विभिन्न गतिविधियों के लिए छात्र प्रतिनिधियों का चयन कर उन्हें शपथ दिलाई गई। चार सदनों का गठन किया गया जिसमें भगतसिंह सदन में अभिषेक को कप्तान प्रथम को उपकप्तान बनाया गया। अशोका सदन में सूरज शर्मा भानुप्रिया को, सुभाष सदन में युग चंदेल वंशिता वर्मा को और शिवाजी सदन में कार्तिक बेक्टा सुहानी वर्मा को कप्तान उपकप्तान बनाया गया। स्कूल की सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए छात्र वर्ग में वेदांश पारस गुप्ता और पियूष को, छात्रा वर्ग में शीतल ठाकुर रौनक काल्टा और दीपिका को प्रतिनिधि, उपप्रतिनिधि और सहायक चुना गया। सामाजिक सेवाओं के लिए स्पर्श भारद्वाज, पियूष और अंशुल भारद्वाज को प्रतिनिधि, उपप्रतिनिधि सहायक चुना गया। अतिरिक्त संज्ञानात्मक गतिविधियों के लिए दीक्षित गौतम, अक्षांश और उज्जवल को कार्यभार सौंपा गया। खेल गतिविधियों के लिए दीक्षित राना, ईशांत शर्मा शुभांकर को...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment