
कराणा गांव की महिलाएं कैनियां कपड़े लेकर दूर के स्त्रोत की ओर जाती हुई। सिटी रिपोर्टर | ठियोग ठियोगविकास खंड की भराणा पंचायत के कराणा गांव के 50 से अधिक परिवारों ने विभाग से उनके गांव में पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू कर उन्हें कम से कम पांचवें दिन पानी देने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार इस गांव के लिए काफी साल पहले नेहराखड्ड से शीलकोट वाया कराणा उठाऊ पेयजल योजना बनी थी लेकिन अब इस योजना के पुराना होने और इसमें क्षमता से अधिक गांव जुड़ने के कारण उन लोगों को 12 से 15 दिनों बाद एक बार पानी मिल रहा है। पशुओं घर के अन्य कामों को छोड़ दें तो ग्रामीणों का पीने का गुजारा भी नहीं हो रहा है क्योंकि उन्हें इतने दिन बाद भी दो से तीन ड्रम ही पानी मिल पाता है। गांव के लोगों बिट्टू शर्मा, उमादत्त, श्यामलाल, सोहन शर्मा, भूपेन्द्र, मीरा देवी, सुनीता, हरिदत्त, आदि ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा है कि आजकल गर्मियों का मौसम है और इस पेयजल योजना से आने वाले पानी के अलावा उनके पास कोई साधन नहीं है। बुधवार को ग्रामीण बिट्टू शर्मा ने गांव की इस समस्या को लेकर आईपीएच के मतियाना...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment