
सोलन | गुरुकुलइंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूल में बुधवार को बैसाखी हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम नौनिहालों ने हिमाचल के इतिहास से अवगत करवाया। छात्रों ने कविता, भाषण, नाटी के माध्यम से हिमाचल की महिमा का गुणगान किया। इसके अलावा लघुनाटिका, देश भक्ति, नृत्य, गीत, पंजाबी नृत्य के माध्यम से बैसाखी के त्योहार के महत्व को दर्शाया। बच्चों ने लघुनाटिका के माध्यम से जलियावाला बाग हत्याकांड पर भी प्रकाश डाला और शहीदों को याद किया। स्कूल निदेशक सुनील गर्ग, दिनेश गर्ग, प्रिंसिपल गुरप्रीत माथुर ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment