
सोलन | ब्वॉयजस्कूल सोलन के ऑटो मोबाइल एवं अन्य संकाय के 60 छात्रों ने कौशल विकास संस्थान परवाणू में भारत सरकार की सीटीएस स्कीम के तहत संचालित मारुति सुजुकी कंपनी ने तकनीकी कार्य प्रशिक्षण की लिखित परीक्षा में भाग लिया। इसमें से 8 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इन सभी का चयन मारुति सुजुकी में प्रशिक्षण के लिए हुआ। दो वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान चयनित छात्रों को 10,830 रुपए मानदेय और नियुक्ति दी जाएगी। चयनित छात्रों में राजेश, हरीश, चांद, सुरेंद्र, विशाल, नितिन, योगेश बलराम शामिल हैं। स्कूल प्रिंसिपल पुष्पा कांडा ने इन छात्रों को बधाई दी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment