रोहित ठाकुर पर भाजपा के झूठे आरोप हास्यास्पद

जुब्बलकोटखाई भाजपा की ओर से सीपीएस क्षेत्र के विधायक रोहित ठाकुर के विरुद्ध की जा रही बयानबाजी को मंडल कांग्रेस ने झूठ और हास्यास्पद करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बयानों से भाजपा मंडल के पदाधिकारी अपनी हंसी उड़वा रहे हैं। मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रांटा, मदन मोहन, देवेंद्र सावंत, प्रमोद ओमटा आदि पदाधिकारियों ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा पदाधिकारियों ने रोहित ठाकुर पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने जनता से वादा किया था, यदि बागवानों के पेड़ कटेंगे, तो मैं गर्दन काट लूंगा। कांग्रेस के अनुसार इससे पहले पूर्व बागवानी मंत्री नरेन्द्र ब्रागटा और भाजपा के पदाधिकारी रोहित ठाकुर पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि उन्होंने ठियोग जुब्बल-होटकोटी सड़क को 100 दिनों में तैयार करने का वादा जनता से किया था। मंडल कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा शगूफे छोड़ने में माहिर हैं और लोगों को बरगलाने की कोशिश में यह भूल जाती है कि इस प्रकार के आरोपों से वह स्वयं हास्य का पात्र बनती है। मंडल कांग्रेस के अनुसार 80 किलोमीटर लंबी सड़क 100 दिनों में...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

Post a Comment