सिरमौर के रोनहाट में 150 मीटर नीचे गिरी ऑल्टो कार, 3 लोगों की मौत

हरिपुरधार/नेरवा. शिलाई-हाटकोटीमार्ग पर रोनहाट के समीप एक अप्लाइड फोर आॅल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मरने वालों में एक महिला बताई जा रही है। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।    घायल व्यक्ति को शिलाई ले जाया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार यह आॅल्टो कार नेरवा से रोनहाट रही थी।   सुबह करीब 11 बजे बाजार से मात्र लगभग 150 मीटर की दूरी पर कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर खाई में गिर गई। कार में कुल चार लोग सवार थे। चार में से तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।  मृतकों में ये शामिल  मरनेवालों में अजरोली गांव की तारा देवी, शिमला जिले के खादर गांव के कपिल (22) और नवीन (18) शामिल हैं। हादसे में अजरोली निवासी विरु गंभीर रूप से घायल है। उसकी दोनों टांगे फ्रेक्चर हो गई है। विरु को पहले शिलाई भेजा गया वहां से डाॅक्टरों ने चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।   खादर निवासी कपिल, तारा देवी और नवीन के परिजनों को प्रशासन की और से कानूनगो दिनेश शर्मा ने 20-20 हजार की फोरी राहत राशि प्रदान की। 

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

Post a Comment