Stay updated with the freshest news and insightful analysis straight from Shimla, Himachal Pradesh. Explore the latest happenings, events, and stories shaping this beautiful region's landscape.
ठियोग| ठियोगकी सरयूण पंचायत के दरगौत गांव का छात्र रोहित वर्मा 2 3 फरवरी को राजस्थान के अजमेर में भारत इंग्लैंड की टीमों के बीच होने वाले खो-खो मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। रोहित का चयन नागपुर में आयोजित वरिष्ठ वर्ग की राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खो- खो प्रतियोगिताओं में इससे पूर्व सात बार हिमाचल का प्रतिनिधत्व कर चुका है। रोहित सोमवार को ठियोग से अजमेर के लिए रवाना हो गया।
Post a Comment