कभी रोज पांच रुपए कमाते थे ग्रेट खली, पढ़ें इनकी LIFE की दिलचस्प बातें

शिमला। द ग्रेट खली के लाखों फैन्स के लिए अच्छी खबर है। वे साल 2014 के बाद पहली बार यूएस रेसलिंग में वापसी करने वाले है। खली फरवरी और मार्च में कई रैसलिंग प्रमोशन में भी दिखेंगे। हिमाचल प्रदेश के एक गांव के रहने वाले दलीप सिंह राना बचपन से ही लम्बे चौड़े थे, जो एक्रोमेगली नाम की बीमारी का नतीजा है।  नंगे पैर मजदूरी करने जाते थे... - गरीब परिवार में जन्मे दलीप के छह भाई-बहन थे और दलीप को मज़दूरी करके घर में पैसा भी देना पड़ता था। - अब 18 नंबर वाले ब्रांडेड कंपनी के जूते पहनने वाले खली जब दलीप थे तब नंगे पैर 15 किलोमीटर पहाड़ का सफर करके मजदूरी करने जाते थे।  - खली ने ऐसा भी दौर देखा है जब उनके गरीब माता पिता ढाई रुपए फीस नहीं भर सके जिसकी वजह से उन्हें स्कूल से बाहर कर दिया गया। - उन्हें आठ बरस की उम्र में पांच रुपए रोजाना कमाने के लिए गांव में माली की नौकरी करनी पड़ी थी। अपने कद के कारण वह लोगों के उपहास का पात्र भी बने।    जब छात्रों ने उड़ाया मजाक - स्कूल में उन्होंने काफी कठिन समय देखा। दोस्त उन पर हंसते थे। उन्हें 1979 में गर्मियों के मौसम में स्कूल...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

Post a Comment