बैकफुट पर हिमाचल सरकार, अब योगगुरु रामदेव की जमीन वापस करने की तैयारी

शिमला. चार साल में ही अपने फैसले को पटलते हुए राज्य सरकार अब योगगुरू बाबा रामदेव की साधुपुल की जमीन वापस करने की तैयारी में हैं। सीएम कार्यालय के आदेशों के बाद राजस्व विभाग ने भी इसका प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है।    सूत्र बताते हैं कि पतंजलि ट्रस्ट ने सरकार से इस जमीन को ट्रस्ट को वापस देने के लिए आवेदन किया था। यह आवेदन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम पर भेजा गया है। इसे मुख्यमंत्री कार्यालय से राजस्व विभाग को भेज दिया गया है।   राजस्व विभाग ने जमीन वापस ट्रस्ट को देने का प्रस्ताव तैयार कर दिया है। इसे मंजूरी के लिए राजस्व विभाग की आेर से कैबिनेट से समक्ष लाया जाएगा। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही बाबा रामदेव को भाजपा की पूर्व सरकार के समय में सोलन जिला के साधुपुल में लीज पर दी गई जमीन की लीज को रद्द कर भूमि कब्जे में ले ली थी।   मामला न्यायालय तक पहुंचा, जहां अभी मामला विचाराधीन है। इसीबीच ट्रस्ट की आेर से मिले आवेदन पर राज्य सरकार ने कार्यवाही शुरू कर दी है। पूर्व सरकार के समय में योगगुरू बाबा रामदेव को सोलन के साधुपुल में 96.2...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

Post a Comment