पलटे सीएम, बोले- मैंने मजाक में कहा था, जो सीट होगी वहां से लड़ेंगे विक्रमादित्य

शिमला/ऊना. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चार दिन के बाद ही अपने बेटे के निर्वाचन हलके को लेकर दिए गए बयान को मजाक करार दिया है।    सोमवार को उन्होंने विधायक प्राथमिकता की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में साफ किया कि विक्रमादित्य सिंह के चुनावी हलके को लेकर मजाक किया था। जहां से सीट होगी, वह वहां से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी जिस सीट से टिकट देगी, वे वहीं से चुनाव लड़ेंगे।   मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को आेकआेवर में उनके हलके के सरकारी कर्मचारियों के साथ की गई बैठक में साफ किया था कि उनका बेटा आैर युवा कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण (उनके हलके) से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।    बैठक में उन्होंने इसका प्रस्ताव भावुक होकर रखा था। इसका सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया था। रविवार को विक्रमादित्य सिंह ने ही कहा था, ‘जहां से पार्टी कहेगी, वहां से चुनाव लड़ूंगा।’    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आैर संगठन में बेहतर तालमेेल के साथ ही अच्छे प्रत्याशियों को चुनावी समर में उतारा जा सकेगा। उन्होंने कहा...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

Post a Comment