सुबाथू में डॉक्टर नहीं, मायूस लौट रहे मरीज

पीएचसीसुबाथू में डॉक्टर की नियमित सेवाएं नहीं मिलने से रोगियों का दिक्कतें पेश रही हैं। कई महीनों से डॉक्टर ड्यूटी नहीं दे रहे हैं। पीएचसी फार्मासिस्ट और डेंटल डॉक्टर के सहारे है। पीएचसी में तैनात डॉक्टर धर्मपुर सीएचसी में सेवाएं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के नाम पर सरकार लाखों रुपए खर्च रही है लेकिन जमीन स्तर पर कुछ नहीं हा़े रहा है। डॉक्टर की नियमित सेवाएं नहीं मिलने से सुबाथूवासियों और साथ लगते गांव के लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि चुनावों के दौरान जनता से स्वास्थ्य सुविधा के बड़े-बड़े वादे किए जाते है, लेकिन जीतने के बाद वादे खोखले साबित हो जाते हैं। बता दें कि मई में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पीएचसी सुबाथू के नए भवन का उद्घाटन किया था। सुबाथू में स्वास्थ्य सुविधाएं पहले ही के बराबर है क्योंकि सुबाथू में चार बजे के बाद स्वास्थ्य सुविधाएं राम भरोसे हैं। चार बजे के बाद यदि कोई बीमार पड़ जाता है तो उसे प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाता है। इसके चलते रोगियों को चार बजे के बाद...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews