जिलाशिमला के विभिन्न पटवार सर्कलों में अब पार्ट टाइम वर्कर रखे जाएंगे। यह वर्कर पटवारियों के साथ कार्य करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए सूची जारी कर दी है। करीब 59 पटवार सर्कलों में एक-एक पार्ट टाइम वर्कर रखा जाएगा। इन पार्ट टाइम वर्करों का चयन नंबरों के आधार पर होगा। पटवार सर्कल के अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी। एसडीएम ग्रामीण जीएस नेगी शिमला ग्रामीण में रखे जाने वाले पार्ट टाइम वर्करों के साक्षात्कार लेंगे। एसडीएम ग्रामीण शिमला जीएस नेगी ने बताया कि पटवार सर्कलों के लिए पार्ट टाइम वर्कर रखे जाएंगे। इसी माह इंटरव्यू होंगे। पात्र व्यक्ति का चयन नंबर के आधार पर होगा। ऐसेहोगा नंबरों का डिस्ट्रीब्यूशन: दसवींपास अभ्यर्थी को उसके नंबरों के हिसाब से नंबर दिए जाएंगे। उदाहरण के लिए जिसके 55 फीसदी से अधिक हैं उसे 5.5 नंबर मिलेंगे, जबकि 46.7 प्रतिशत वालों को 4.6 मार्क्स दिए जाएंगे। 12वीं या उससे अधिक मार्क्स वालों के लिए 2 नंबर, उसी पटवार सर्कल के अभ्यर्थी को 4 नंबर दिए जाएंगे, वहीं पटवारखाना बनाने के लिए जमीन देने वाले को 2 नंबर अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसके...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
पटवार सर्कलों में रखे जाएंगे पार्ट टाइम वर्कर
... minutes read
Post a Comment