कोटी-बरांडीपेयजल योजना की मुख्य लाइन फिर टूट गई। मंगलवार दोपहर बाद भलौण गांव के पास प्रेशर बढ़ने के चलते मुख्य लाइन फट गई और सारा पानी खेतों में चला गया। लाइन टूटने के कारण कुसम्पटी टैंक के लिए पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप है। कसुम्पटी टैंक से जुड़े क्षेत्रों की हजारों की आबादी के समक्ष जल संकट खड़ा हो गया है। मंगलवार को सप्लाई होने से बुधवार को पूरे क्षेत्र में पेयजल वितरण प्रभावित रहेगा। इसी माह योजना की मुख्य लाइन दूसरी मर्तबा टूटी है। विरोधमें उतरे लोग, काम नहीं करने दे रहे: भलौणगांव में मंगलवार को ढाई से तीन बजे के बीच लाइन टूट गई। लाइन के टूटने के बाद पानी जब खेतों में घुस गया था तो यहां के लोग विरोध पर उतर गए। निगम ने लाइन को जोड़ने के लिए जब कर्मचारी बुलाए तो उन्होंने उन्हें काम करने ही नहीं दिया। लोग इस बात से गुस्सा थे कि मुख्य लाइन अकसर प्रेशर के कारण टूटती रही है, इस कारण उनको नुकसान उठाना पड़ता है। लोगों के इस विरोध के चलते शाम तक मुख्य लाइन को जोड़ने का काम शाम तक शुरू नहीं हो पाया था
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
प्रेशर से फटी कोटी-बरांडी की मेन लाइन, पानी गया खेतों में
... minutes read
Post a Comment