Wednesday, December 21, 2016

पंचायत प्रतिनिधियों को कैशलेस लेनदेन की जानकारी दी

नालागढ़ | कैशलेसको लेकर बीडीओ कार्यालय में बैठक हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों और पंचायत सचिवों ने भाग िलया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नालागढ़ एचसी शर्मा ने की। इसमें आईटीसी शिमला से वरिष्ठ प्रबंधक अशोक चौहान, जिला प्रबंधक विकास कुमार, सुनीता अरोड़ा के अलावा पंचायत निरीक्षक यशपाल जगोत्रा, संजीव पुरी, उपनिरीक्षक छांगा राम, विनय कुमार, बिश्मा गुप्ता, अमर, कमलेश, नीरज भंडारी, किशोर कुमार, ओम प्रकाश, मोहन लाल, सुनील आदि उपस्थित रहे। वरिष्ठ प्रबंधक अशोक चौहान ने कहा कि कैश लेनदेन के बजाय एटीएम पेटीएम सहित अन्य कैशलेस सुविधाओं का उपयोग करें। वे कैशलेस लेनदेन के बारे में सभी पंचायतों में लोगों को जागरूक करें और फायदे बताएं।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment