Wednesday, December 21, 2016

कुल्लू में सड़क हादसा, सैलानी की मौत, 5 घायल

कुल्लू | कुल्लूऔर मनाली के मध्य रासन के पास एक सड़क हादसे में एक पर्यटक महिला की मौत हो गई है जबकि पांच घायल हो गए। सभी पर्यटक मुंबई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार ये पर्यटक वापस मुंबई लौट रहे थे कि रासयन के पास ओबरटेक कर रहे एक टिप्पर ने पर्यटक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा पेश आया। टिप्पर चालक घटना स्थल से फरार हो गया है। एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि हादसे में 47 वर्षीय अलका तन्हा की मौत हो गई है, जबकि पंकज, शुभ, जीनल, अमृत पाल के साथ साथ चालक भी घायल हुए हंै।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment